Best Ever Inspiration Thoughts Of Sandeep Maheshwari | संदीप महेस्वरी के प्रेणादायक सुविचार
परिचय -
नाम - Sandeep Maheshwari
जन्म - 28 Sep 1980
रूचि - Photography & Traveling
प्रषिधि -
• सन् 2003 में 122 मॉडल के 10,000 अलग-अलग शॉट सिर्फ 10 घण्टे 45 मीनीट में लेकर लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम सामिल करवा लिया।
• संदीप Imagesbazaar.com के CEO है जिसकी सुरुआत 2006 में हुई थी। ये साईट पर भारतीय फ़ोटो का Collection है।
संदीप माहेश्वरी के बारे में -
संदीप best motivational speaker और entrepreneur है। Students से लगाकर businessman तक inspire करने में उनका बोहत बड़ा योगदान है। इतना ही नही , संदीप जीवन की हर मुशिबत से को कैसे सुलजाये वो भी बड़ी अच्छी तरह से जानते है।
यहाँ मै उनके द्वारा बोले गए BEST विचारो को प्रस्तुत करने जा रहा हु, जो आपको जीवन में हर तकलिफ से लड़ने में मदद करेंगे । आप जो भी काम कर रहे है उसमे आगे कैसे बढना है ? ये आपको उनको विचारो को पढ़ कर समज आयगा ।
दोस्तों आपको ये पोस्ट पसंद आए तो इसे SHARE & कमेंट जरूर करे।
Inspiration Thoughts Of Sandeep Maheshwari -
1) सबसे बड़ा है रोग , क्या कहेंगे लोग ।
2) जब सोचना ही है, तो बड़ा सोचो।
3) जो सरफिरे होते है , इतियास वही लिखते है क्योकि समजदार लोग तो सिर्फ़ उनके बारे में पढ़ते हैँ।
4) कभी पिट पीछे आपकी बात चले तो घबराओ मत, क्योकि बात उन्ही की होती है जिनमे कोई बात होती है।
5) हमेशा याद रखो की आप अपनी समस्या से कई बड़े हो।
6) बुरे वक्त में ही सबके असली रंग दीखते है। उजाले में तो पानी भी चाँदी जैसा दीखता है।
7) कहना आसान है, लेकिन करना तो उस से भी जादा आसान है।
8) ये तय करने में समय मत लगाओ ,की आपको करना क्या है? वरना समय तय कर लेगा की आपका क्या करना है।
9) अगर बोरिंग काम पर ध्यान टिक गया तो , Intresting काम में ध्यान लगना तो खेल है जी।
10) एक इच्छा कुछ नही बदलती। एक निर्णय कुछ नही बदल सकता , लेकिन एक निच्चय सब कुछ बदल देता है।
11) बस आपने सोच लिया की ये काम करना है तो कर डालो , फिर चाये कितना भी कठिन क्यों न हो।
12) आपको Poweerful होना है, इसलिए नही की आप किसी को दबा सको बल्कि इसलिए की आपको कोई दबा न सके।
13) ना भागना है और ना ही रुकना है बस चलते रहना है।
14) कुछ भी करो , बस शिखते रहो ।
15) हमारा सबसे बड़ा दुश्मन हम खुद ही है।
16) अगर आपकी वजह से किसी के चेहरे पर थोड़ी भी मुस्कान आये तो आपका जीवन सफल है।
17) आपको कोई सोने की खान नही मिलने वाली है वो तो आपको स्वयं खोदनी होगी।
18) हमेशा अपने आप से एक बात कहो और वो बनने की पूरी कोशिश करो ।
I AM THE GREATEST....
19) ग़लतिया ये सबुत दे रही है, कि आप प्रयासः कर रहे हो।
20) आप महान हो आपके जैसा और कोई इस गृह पर नही जन्म लेने वाला है
21) जो काम करो दिल से करो वरना मत करो।
22) काम करने से असफलता मिल सकती है ,असफलता से अनुभव मिलता है लेकिन अनुभव से सफलता मिलती है
23) मै कोई किताब में लिखी बात नही करता हु, मेँ सिर्फ Realtiy और Experiance के आधार पर बात करता हूँ।
24) A P J Kalam से बड़ा Inspiration Students के लिए कोई नही हो सकता।
25) एक दिन ऐसा होगा जब दुनिया की सारी प्रॉब्लम आसानी से SOLVE हो जायगी ।
26) ये दुनिया बदलेगी क्योकि ये सब होना भी आसान है।....
No comments: