कौन सा बिजनेस करें? Which Business Is Best In India Hindi

हर व्यक्ति चाहता है कि उसका खुद का बिजनेस हो, जिससे वो कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सके और दूसरो की गुलामी ना करनी पड़े। बिजनेस हर कोई चाहता है लेकिन सवाल ये आता है कि अभी के समय में कौन सा बिजनेस करे । इसी बात पर हमारी सुई अटक जाती है। 

आज में आपको ऐसे कुछ बिजनेस आइडिया देने जा रहा हूं जोकि आप कम निवेश मे शुरू कर सकते है। आप इन्हे घर बैठे भी कर सकेंगे। लेकिन बिजनेस आइडिया बताने से पहले मै आपको वो जानकारी दूंगा जोकि आपको इंटरनेट पर कोई नहीं बताएगा।

बिजनेस करने से पहले खुद से पूछे ये 3 सवाल -

1) आपकी कुशलता -

हर व्यक्ति में एकाद स्किल जरूर होती है। अपने आप से ये सवाल जरूर पूछिए कि "मैं किस काम में माहिर हूं" हो सकता है आपका कोई शौक आपका Next बिजनेस प्लान बन जाए।

उदारण के लिए रामू बिजनेस करना चाहता है लेकिन उसको ये नहीं पता कि कौन सा बिजनेस करें? रामू को खाना बनाने का शौक। रामू के घर में रामू जैसा टेस्टी समोसा कोई नहीं बना सकता । रामू ने सोचा कि अगर मैं इतने टेस्टी समोसे बना सकता हूं तो क्यों ना नास्ते की लोरी या दुकान शुरू कर दी।

तो दोस्तो ये एक उदारण था ऐसा कोई हुनर आपके अंदर भी होगी । आपको सिर्फ उस हुनर को पहचानने की जरूरत है। कब आपका हुनर बिजनेस बन जाएगा ये आप भी नहीं जानते।

2) सीखने को इच्छा -

ये गुण आपको हर बिजनेस मेन में दिख जाएगा। वे लोग हर दिन नया सीखना चाहते है। अगर आपके अंदर कोई कुशलता नहीं है तो ऐसे लोगों से मिले जो बिजनेस कर रहे है। उनके पास मे बैठे, समझे की वे कैसे काम कर रहे है । उनके उपर नजर रखे कि वे कैसे लोगों से डील करते है, उनका व्यवहार कैसा है? ये सब करके आप उस बिजनेस को जल्दी सीख सकते है।

3) ढढ़ निश्चय -

हर दिन कई नए बिजनेस दुनिया में शुरू होते है और ख़तम हो जाते है। जिसके कई कारण है। बिजनेस करने के लिए आपको धड निश्चय रखना ही पड़ेगा। कोई भी बिजनेस आपको रातो रात कमा के नहीं से सकता है ये बात याद रखना। वो समय जरूर लेता है, लेकिन अगर आपने बीच रास्ते में हार मान ली तो कभी बिजनेस कर नहीं पाओगे। बिजनेस का दूसरा नाम ही जोखिम है।इसलिए जो भी शुरू करो, उसको पूरे ढढ़ निश्चय के साथ करो।

कौन सा बिजनेस करें?

भारत जैसे देश में संभावनाओं को कमी नहीं है। क्योंकि जहां ज्यादा समस्या होती है वहीं बिजनेस हो सकता है। आप उन्हीं समस्याओं का हल निकाल के इनोवेटिव बिजनेस कर सकते हो। खेर अभी मैं आपको कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहा हूं जो कई लोगो के द्वारा छोटे लेवल पर किए जा रहे है।

1) अगरबत्ती बिजनेस :

हमारा देश धार्मिक है यह गली गली मंदिर है। अगरबत्ती की मांग हर जगह है। ये काफी छोटे लेवल का बिजनेस है जिसको घर में या दुकान में शुरू किया जा सकता है। अगरबत्ती बनाने के लिए आपको छोटे से मशीन, सटीक, कच्चा माल, सुगन्धित फ्लेवर आदि की जरूरत होगी। ये आपको आसानी से कई पर भी मिल जाएगा। इस बिजनेस को करने में 1-2 लाख की आवश्कता होगी।

2) टिफिन बिजनेस :

शहरों में लोगों के पास अधिक समय नहीं होता । टिफिन सेवा को घर से शुरू किया जा सकता है। यदि आप शहरी क्षेत्र में रहते है तो घर से टिफिन बनाकर उनकी डिलीवरी की जा सकती है। हालाकि आजकल Zomoto जैसे ऑनलाइन बिजनेस इस सेवा को देते है लेकिन रेस्टोरेंट ने वैसे गुणवत्ता का खाना नहीं मिलता, जैसा कस्टमर मांगते है। इस बिजनेस को 5000 से भी कम रुपए मे शुरू कर सकते है।

3) पेपर प्लेट बिजनेस :

पकोड़ी की लोरी, नाश्ते की दुकान, शादी विवाह जैसे फंक्शन में पेपर प्लेट का इस्तेमाल आपने देखा होगा। इसकी खूब मांग रहती है । पेपर के प्लेट और कटोरी बनाने के कच्चा पेपर रोल का माल ओर प्रेसिंग मशीन की आवश्कता होगी । इस बिजनेस को करने के लिए 1-2 लाख रुपए की आवश्कता होगी। 

4) रेडीमेड कपड़े का बिजनेस :

कपड़े आम आदमी की जरूरत है। कपड़े बनाने का बिजनेस घर से शुरू हो सकता है। आप होलसेल में फैब्रिक खरीद कर जिस तरह के कपड़ों को बनाना है उनके अच्छे कारीगर खोजकर उनसे कपड़े सिलवा कर, ब्रांडिंग, पैक्किंग करके उन्हे मार्केट में बेच सकते है। जैसे मेन शर्ट, पेट, कुर्ती, इत्यादि । 

5) प्रोडक्ट बेस ट्रेडिंग बिजनेस :

इसके लिए आपको एक प्रोडक्ट चुनना है जिसकी आपके एरिया में मांग हो। उस प्रोडक्ट के मैनुफैक्चरर को ढूंढे । उनसे समान खरीदकर आप होलसेल, रिटेल में उसकी सप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपको थोड़ा मार्केट में घूमना होगा। अच्छे मैनुफैक्चरर से सम्पर्क करना पड़ेगा। 

6) हवाई चप्पल बिजनेस :

हवाई चप्पल की काफी मांग रहती है । ऐसे चप्पल बनाने के लिए आपको सौल, die press machines, और कुछ छोटे मोटे मशीन की आवश्कता होगी। चप्पल बनाने का मटेरियल बंगाल, यूपी, दिल्ली में काफी सस्ता मिलता है। ऑनलाइन वीडियो देखकर भी आप इस बिजनेस को सीख सकते है।

दोस्तो ये कुछ ऐसे बिजनेस है तो कम स्तर पर किए जा सकते है । इसके अलावा भी कई बिजनेस किए जा सकते है। बस आपको अपने आस पास क्या चल रहा है? इस पर नजर रखनी है। उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी, यदि कोई बिजनेस से जुड़ा सवाल है तो कमेंट करके बताए ।

 

1 comment:

Powered by Blogger.