Google Dashboard Find My Device से चोरी हुआ मोबाइल लोकेशन कैसे खोजे? (101% Working)
मोबाइल का इस्तेमाल आम आदमी की जरूरत बन चुका है। आजकल हमारा उपयोगी डाटा और गुप्त जानकारी भी इसी फोन मे रहती है। लेकिन जब मोबाइल चोरी हो जाता है तो काफी दुख होता है।
आज के आर्टिकल में आपको बताने जा रहा हूं कि Google Dashboard Find My Device की मदद से चोरी (गुम) हुए मोबाइल फोन को कैसे खोजे। पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ना।चोरी हुए मोबाइल को कैसे खोजे?
तरीका नंबर 1
अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाए तो तुरंत मोबाइल का IMEI नंबर नोट करके पुलिस स्टेशन में कंप्लेन दर्ज करवा दे। फोन का IMEI नंबर जानने के लिए मोबाइल के डायलपेड मे जाकर #06# डायल करे. इसके अलावा मोबाइल फोन के बिल, बॉक्स पर भी ये नंबर लिखा होता है जोकि हरेक मोबाइल का यूनीक नंबर होता है।
तरीक़ा नंबर 2
आप अपने खोए हुए फोन को गूगल की मदद से खोज सकते है। इसके लिए आपको एक दूसरे मोबाइल की मदद लेनी होगी। इस मोबाइल मे आपको Google Find My Device एप्प को इंस्टाल करना है। उसके बाद उस ऐप मे जाकर आपको अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करना होगा ( ये जीमेल आईडी आपके चोरी हुए फोन मे होनी चाहिए) इसके बाद आपको आपके चोरी हुए मोबाइल की Location मिल जाएगी। इस आप की मदद से आप चोरी हुए मोबाइल को तीन तरह से कंट्रोल कर सकते है। जैसे कि रिंग बजाना, फोन लॉक, एरस डिवाइस कर सकते है।
तरीका नंबर 3
आप FIND MY DEVICE को वेब ब्राउज़र से भी इस्तेमाल कर सकते है। अपने फोन को खोजने के लिए नीचे बताए साइट पर जाएं।
वेबसाइट पर जाकर अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करके आप अपने चोरी हुए फोन को कंट्रोल कर सकते हैं।
नोट: ये तरीका तभी काम करेगा जब चोरी हुए फोन मे मोबाइल डाटा/ वाईफाई इंटरनेट ओन होगा ।
No comments: