Uc News We-Media Per Traffic Kaise Bdhaye In 2018 (Full Information In Hindi)

यदि आप Uc We-Media पर पोस्ट लिखते है, तो यकीनन आपको Views/Traffic को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता होगा क्योंकि मैं खुद जब से UC News का प्लेटफार्म शुरू हुआ था तभी से इससे जुड़ा हुआ हूँ और ब्लॉग्गिंग के अलावा UC न्यूज़ पर भी काम करता हूँ लेकिन ज्यादातर WE-MEDIA Writers को यह समस्या रहती है कि उनके UC News चैनल पर Traffic नहीं आ रहा है। 

तो आज की इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी के साथ बताएंगे कि आखिर क्यों Uc न्यूज़ पर Views नहीं आ रहा है और इसी के साथ में आपको कुछ ऐसी टिप्स दूंगा, जो आपको Uc न्यूज़ से Income करने में हेल्पफुल रहेगी, लेकिन इससे पहले आपको बता दू कि अगर आपको मेरी पोस्ट पढ़ने में दिक्कत हो रही है तो आप मेरे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते है जहाँ मैं वीडियो के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाने की जानकारी शेयर करता हूँ। 




दोस्तों जब UC न्यूज़ का प्लेटफार्म लॉन्च हुआ था उस समय इसके ऊपर कोई लिमिटेशन नहीं थी आप जितनी चाहों उतनी पोस्ट शेयर कर सकते थे, UC न्यूज़ पेमेंट करते वक्त टैक्स भी नहीं काटता था लेकिन जैसे-जैसे इस प्लेटफार्म से लोग जुड़ते गए वैसे वैसे News राइटर का कॉम्पिटिशन बढ़ता गया. दोस्तों जब भी किसी प्लेटफार्म पर कॉम्पिटशन बढ़ता है, तो वह प्लेटफार्म उसकी पालिसी को कड़क कर देता है क्योंकि UC न्यूज़ पर बहुत सारे ऐसे क्रिएटर्स जुड़ने लग गए थे जो पालिसी का गलत फायदा उठाकर फेक और गंदी News शेयर करने लग गए थे इसलिए UC न्यूज़ ने अपनी पालिसी को धीरे-धीरे करके इतना कड़क कर दिया कि सच्चे क्रिएटर्स के लिए भी काम करना मुश्किल हो गया। 

लेकिन अभी उस न्यूज़ की पालिसी की बात करे तो क्रेडिट पॉइंट के हिसाब से Post लिखने पर लिमिटिशन लगा दी गयी है यदि आपके चैनल पर 40 क्रेडिट पॉइंट है तो आप सिर्फ 2 Post ही लिख सकते है और जैसे-जैसे आपके चैनल की क्रेडिट पॉइंट बढ़ती है वैसे वैसे आप ज्यादा पोस्ट शेयर कर सकते हो। अब मैं आपका ज्यादा समय ना लेते हुए बताने जा रहा हूँ कि किस तरह से UC NEWS पर ट्रैफिक/व्यू बढ़ाई जा सकती है। 

1) उस न्यूज़ पोस्ट के अट्रैक्टिव Tittle कैसे लिखे?

कोई भी पोस्ट लिखने से पहले आपको Tittle के बारे में सोचना चाहिए जैसे किसी किताब का पोस्टर लोगों को वह किताब पढ़ने के लिए आकर्षित करता है ठीक इसी तरह से उस NEWS Post पर लिखा हुआ टाइटल लोगों को आपकी न्यूज़ पढ़ने के लिए आकर्षित करता है इसलिए जब भी पोस्ट लिखो, तो Tittle ऐसा लिखा जो लोगों के दिमाग में "जानने की इच्छा" पैदा करें। टाइटल में सस्पेंस रखना बहुत ज़रूरी होता है चलिए मैं आपको कुछ टाइटल की Tips बता देता हूँ जिससे आप आसानी से मेरी बात को समझ सकोगे। 




जैसे:- Uc News की ये 3 सीक्रेट Tips जो आप नहीं जानते होंगे.

दोस्तों ऊपर लिखा हुआ टाइटल जब कोई व्यक्ति पढ़ता है तो उसके दिमाग में यह बात आती है कि आखिर ऐसी क्या सीक्रेट टिप्स है जो हम नहीं जानते? और यहीं सस्पेंस लोगों को आपका आर्टिकल पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है। तो मुझे उम्मीद है कि आप मेरी बात को समझ गए होंगे। 

2) पोस्ट के अंदर कंटेंट इस तरह से लिखे?-

Uc News पोस्ट का टाइटल लिखने के बाद आपको Content पर ध्यान देना जरुरी है इसलिए जो चीज़ आप टाइटल में बता रहे है उसका जवाब आपकी पोस्ट के अंदर होना चाहिए। कंटेंट लिखने के लिए कम से कम 200 से 300 वर्ड का प्रयोग करें एवं इसके अंदर कम से कम 4 से 5 फोटो का प्रयोग जरूर करें, क्योंकि पोस्ट जितनी लंबी और यूनिक होगी उतनी ही ज्यादा लोगों तक रेकमेंडेड होगी। अगर आप इस चीज़ को फॉलो करोंगे तो निश्चित ही आप Uc News पर View-Traffic बढ़ा सकोगे। 




3) कॉपी पेस्ट से कभी आगे नहीं बढ़ सकते हो-

यदि आप दुसरो की Post को कॉपी करके UC न्यूज़ पर शेयर करते हो तो निश्चित पोस्ट ससपेंड हो जाएगी या उस पोस्ट पर Views नहीं आएगी। यदि आपको उस न्यूज़ पर एक दिन में लाखों Views लानी है तो आपकी पोस्ट एकदम यूनिक और हटके होनी चाहिए तभी आप अच्छी ख़ासी Income कर सकते हो। 

अगर मैं अपनी बात करू तो दोस्तों अब तक $2000 से ज्यादा पैसे Uc न्यूज़ के जरिए कमा चूका हूँ और जो Tips मैंने आपको इस Post के माध्यम से बताई है वहीं चीज़ों को मैंने फॉलो किया है. उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी और अगर आपको मेरी हेल्प की जरूरत है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताए। इसके अलावा आप मेरे यूट्यूब चैनल या इंस्टाग्राम के जरिए मुझसे सम्पर्क कर सकते हो, मुझे आपकी हेल्प करके खुशी होगी।

1 comment:

  1. मोबाइल से kaise likhe
    Mai मोबाइल से लिखा मेरा पोस्ट ससपेंड हो gaya aisa q

    ReplyDelete

Powered by Blogger.