नरेंद्र मोदी
|
Photo credit-bjp.org |
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म गुजरात के साधारण परिवार वडनगर में हुआ था। चाय बेचनेवाले एक साधारण से इंसान से असाधारण तक की कहानी के कुछ रोहक तथ्य यहाँ प्रस्तुत किये गए है, उम्मीद है आपको कुछ पसंद आयेगे।
1) नरेंद्र दामोदरदास मोदी का जन्म 19 September 1950 गुजरात में हुआ था।
2) बचपन के दिनों में नरेंद्र मोदी अपने भाई के साथ वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे।
3) 8 साल की उम्र से ही मोदी राष्ट्रीय स्वयंम सेवक संग (RSS) से जुड़ गए थे। वहा उनकी मुलाक़ात लक्ष्मण राव से हुई थी जोकि वकील साहेब के नाम से जाने जाते थे।
4) छोटी उम्र में उनकी शादी जशोदा बेन चिमनलाल से हुई थी लेकिन इसके बाद पारिवारिक परेशानी के चलते उन्होंने सन् 1967 में घर छोड कर सन्यास लेने का फैसला कर लिया था।
5) वे हमेशा स्वामी विवेकानन्द से प्रोत्शाहित रहते थे। और आचर्य की बात ये है, की विवेकानंद का नाम भी नरेन्द्र ही था।
6) नरेंद्र मोदी को गुजराती कविताये लिखना अधिक पसंद है। उन्होंने कुछ किताबे भी लिखी है ,जिसमे CONVENIENT ACTION शामिल है।
7) नरेंद्र मोदी को बचपन से सन्यास लेने की इच्छा थी, इसिलिये किसी को बिना बताये 2 साल तक वे साधू बनकर हिमालय में रहे थे।
8) उन्होंने US से Public Relation और image management का course किया है।
9) दुनिया में मोदी जितना प्रभावशाली भाषण कोई नही दे सकता है।
10) सबसे अधिक Twitter Follower की लिस्ट में मोदी का तीसरा नंबर है।
11) पीएम मोदी सिर्फ 5 घंटे की नींद लेते है और सुबह 5:30 को उठ जाते है
12) मोदी खाने में गुजरती डिश,भाखरी और खिचड़ी खाना अधिक पसंद करते है
13) ज्योतिष शास्त्रनुसार नरेंद्र मोदी और बाल गंगाधर तिलक की कुंडली खाफी मिलती है।
14) मोदी हमेशा साफ कपडे पहनना पसंद करते है,इसिलये वे अपनी गाडी में 6 जोड़ी कपडे एडवांस में रखते है।
15) मोदी एक अच्छे अर्थशास्त्री भी है, वो अच्छी तरह जानते है की एक-एक पैसे को कैसे बचाना है।
आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो इसे जरूर शेयर करे,इस पोस्ट से जुडी कोई जानकारी आपके पास हो तो जरूर comment करे।
Search keywords- Prime minister of india Narendra modi,about modi,political leader,Bharatiya janta party,bjp,RSS,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में 15 अनसुनी रोचक बातें । Untold Story Of Narendra Modi
Reviewed by
Mahendra Mali
on
August 27, 2016
Rating:
5
Perfect information....
ReplyDeleteNice..
ReplyDelete