अलीबाबा के फाउंडर अरबपति जेकमा के बारें में 10 रोचक बाते । Inspiration Thoughts Of JeckMa
अलीबाबा के फाउंडर जेकमा का जन्म 10 सितम्बर 1964 हैंगज़होउ चीन में हुआ था। साधारण से दिखने वाले जेकमा कैसे अलीबाबा कंपनी की स्थापना की और चीन के नंबर 1 बिज़नेसमेंन बन गए उनसे जुडी कुछ प्रेणादायक बातें जो हमको प्रोत्साहित करती है, चलिए जानते है जेकमा के बारे में रोचक बाते..
1) आठ साल की उम्र से ही जेकमा को इंग्लिश सिखने की लगन थी, इसलिए जेकमा फ्री में अमेरिकन प्रवासी को गाइड करते और बदले में उनसे इंग्लिश सीखते थे।
2) जेकमा तीन बार चीनी यूनिवर्सिटी में फ़ैल हो चुके है आखिरकार 1988 में उनको ग्रेजुएशन (B.A) की डीग्री मिली ।
3) इसके बाद जेकमा ने नोकरी की तलाश में 30 जगह आवेदन किया ,लेकिन सभी जगह से उन्हे ठुकरा दिया गया।
4) जेकमा इंग्लिश शिक्षक के रूप में काम कर चुके है,उन दिनों उनको कंप्यूटर और इंटरनेट का बहुत ही कम ज्ञान था।
5) जिस यूनिवर्सिटी में जेकमा शिक्षक थे, वहा उनको 500 Students को पढ़ाने के बदले मात्र ₹ 600 वेतन मिलता था।
6) सन् 1999 में जेकमा ने 17 लोगो को अपने घर बुलाकर 2 घंटे तक अपने उदेश्य को लेकर चर्चा की और सभी ने अलीबाबा के लिए अपनी पूंजी टेबल पर रख दी। इस तरह $60000 से अलीबाबा की शुरुआत हुई।
7) बिना इंटरनेट और कंप्यूटर के अलीबाबा नही बन सकता था।
8) जेकमा कहते है, जो आपसे छोटे है उनकी मदद करो ,उनको आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करे फिर एक दिन वे लोग ही दुनिया को बदल देंगे।
9) जेकमा की पहली इंटरनेट कंपनी Yellow Pages थी इसकी शुरुआत उन्होंने अपनी बचत और बहन से उधार लेकर की थी जोकि जादा सफल ना हो पाई।
10) जेकमा कहते है की अगर आप हर नही मानते तो अभी आपके पास एक और मोका है।
आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर कर हमे सपोर्ट करे ताकि हम और भी ऐसी जानकारी आप तक पहुँचा सके।
Search keywords- Alibaba founder jekma story,Chinese billionaire,inspirational for business man jekma,master behind Alibaba.com
bahut hi acchi jankari. padh kar maza aaya...multitech jankari ke liye hinditechbook.com par visit kare.
ReplyDeletebahut hi achhi jankri ....
ReplyDeleteWww.abjanehindime.com