सिर्फ 10 सैकंड में SBI ATM कार्ड Block करें और नए कार्ड के लिए अप्लाई करें । HOW TO BLOCK SBI DEBIT CARD

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत का सबसे पुराना एवं बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है। जिसमें लगभग सभी भारतीयों का खाता है। एसबीआई एक विश्वास पात्र बैंक है। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे सिर्फ 10 सैकंड मे SBI ATM कार्ड को ब्लॉक करें।

मैं आपको 4 तरीकों से SBI ATM कार्ड ब्लॉक/बंद करना बता रहा हूं। आपको जो तरीका उचित लगे उससे आप कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं। इसके साथ मै आपको यह भी बताऊंगा की SBI ATM CARD ब्लॉक करने के बाद न्यू एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें। 

तरीका 1) 

Onlinesbi.com की साइट से -

आप डायरेक्ट एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं।


स्टेप 1- www.onlinesbi.com की वेबसाइट पर जाएं ।

स्टेप 2- वेबसाइट पर जाकर USER ID और PASSWORD से SBI नेट बैंकिंग पोर्टल में LOG IN करो ।

स्टेप 3- अब E-Service में जाकर "ATM CARD SERVICES OPTION पर जाना है।

स्टेप 4- यहां BLOCK ATM CARD पर क्लिक करो।

स्टेप 5- वो अकाउंट चुने जिसमें एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना है।

स्टेप 6- यहां आपको कार्ड की सूची मिलेगी जोकि एक्टिव या ब्लॉक है। सूची में एटीएम कार्ड के अंतिम चार अंक भी दिखेंगे।

स्टेप 7- आपको वह कार्ड चुनना है जिसको आप ब्लॉक कराना चाहते हो। अगर रीजन पूछा जाए तो कार्ड "LOST" अथवा "STOLEN" को सेलेक्ट करें फिर सबमिट पर क्लिक करें।

स्टेप 8- रिक्वेस्ट को वेरिफाई करने हेतु आपसे OTP या NetBanking Password मांगा जाएगा । आप कोई भी एक चुने।


एसबीआई एटीएम ब्लॉक करने हेतु आपको टिकट नंबर SMS के जरिए मिलेगा उसको संभाल कर रखें, आपके रेफरेंस के लिए।


कृपया ध्यान दें, कि एक बार SBI ATM कार्ड ब्लॉक होने के बाद दोबारा रिएक्टिव नहीं होगा इसके लिए आपको नया SBI ATM कार्ड लेना होगा ।


तरीका 2) 

फोन कॉल से SBI ATM कार्ड ब्लॉक करे -

जो लोग NetBanking का इस्तेमाल नहीं करते उनके लिए ये काफी आसान तरीका है जिससे मात्र 10 सैकंड के भीतर कार्ड ब्लॉक हो जाता है।

स्टेप 1- आपको रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर से SBI ATM CARD CUSTOMER CARE टोल फ्री नंबर 18004253800 अथवा 1800112211 पर कॉल करना है।

स्टेप 2- यहां SBI ATM कार्ड होल्डर को आईवीआर पर बताया जाएगा कि कैसे कार्ड ब्लॉक होगा या आप डायरेक्ट SBI ATM CUSTOMER अधिकारी से बात करके कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं।


तरीका 3)

एसबीआई कार्ड ब्लॉक SMS से -

SBI ATM CARD को एसएमएस भेजकर ब्लॉक करने के लिए ये तरीका अपनाएं ।

स्टेप 1- इसके लिए आपका SBI ATM रजिस्ट्रर्ड मोबाईल आपके पास होना जरूरी है।

स्टेप 2- इसके बाद मैसेज बॉक्स से एक मैसेज भेजना है।

स्टेप 3- कैपिटल( बड़े अक्षर में ) लिखे, BLOCK <स्पेस> कार्ड का लास्ट 4 नंबर और इसे 567676 पर Send करे। 


SBI नए एटीएम REISSUE/ New SBI ATM कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें ?


SBI एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के बाद आपको नए कार्ड के लिए अप्लाई करना है तो ये स्टेप को फॉलो करें।


स्टेप 1- www.onlinesbi.com पर जाकर यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करो।

स्टेप 2- E- services tab सेलेक्ट करे । इसमें ATM Card services मे जाए और Request ATM/Debit Card सेलेक्ट करें।

स्टेप 3- अब ओटीपी या प्रोफाइल पासवर्ड से रिक्वेस्ट वेरिफाई करें। कन्फर्म पर क्लिक करें।

स्टेप 4- अब वह बैंक अकाउंट चुने जिससे नया कार्ड इश्यू करवाना चाहते हैं ।

स्टेप 5- अपना नाम लिखे जो SBI ATM कार्ड पर प्रिंट हुआ चाहते है।

स्टेप 6- Terms and conditions agree करें फिर डिटेल्स वेरिफाई करके सबमिट पर क्लिक करें। 

आपने सक्सेसफुली नए SBI ATM CARD के लिए अप्लाई कर दिया है जोकि 7-8 कामकाज के दिनों में आपके रजिस्ट्रर्ड पते पर भेज दिया जाएगा। 


उम्मीद है दोस्तों ये तीनों तरीकों से आपका SBI ATM कार्ड 10 सैकंड में BLOCK हो जाएगा। अगर इसके बावजूद भी आपका SBI CARD ब्लॉक करने या NEW CARD APPLY करने में कोई दिक्कत हो रही है तो सीधा आपके SBI HOME BRANCH पर सम्पर्क करें। अगर कोई सवाल है तो कमेन्ट करें।

No comments:

Powered by Blogger.