सबसे जल्दी IPO अलॉटमेंट कैसे चेक करे? । IPO Allotment Kaise Check Karen?
IPO यानि कि Initial Public Offering कंपनी के द्वारा पहली बार अपने शेयर को मार्केट में लॉन्च किया जाता है। जिसमे रिटेल इंवेस्टर (हम), इंटिट्यूशनल इंवेस्टर आदि बोली (Bidding) लगाते है! आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि सबसे पहले IPO का अलॉटमेंट कैसे चेक करें?
कैसे होता है आईपीओ का अलॉटमेंट ?
आईपीओ का अलॉटमेंट नोटरी पद्धति से होता है, जिसमें कंप्यूटर के माध्यम से बोली कर्ता यानी कि बिडिंग करने वालों को शेयर दिए जाते है।
सबसे पहले आईपीओ का अलॉटमेंट कैसे चेक करें?
आईपीओ का अलॉटमेंट चेक करने के लिए 2-3 मुख्य वेबसाइट है, जहां से आपको अलॉटमेंट की जानकारी सबसे पहले मिल जाती है। तो चलिए में आपको स्टेप बाई स्टेप बताता हूं कि कैसे चेक करे आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस।IPO अलॉटमेंट चेक करने की मुख्य वेबसाइट :
कैसे करे IPO चेक?
आईपीओ का स्टेटस आप ऊपर बताई किसी भी वेबसाइट पे जाकर चेक कर सकते है। For Example हम K Fintech से स्टेटस चेक करना सीखते है।
स्टेप 1) सबसे पहले उपर बताई K Fintech की वेबसाइट ओपन करें और बाद में नीचे बताए स्टेप फॉलो करें।
स्टेप 2) इस वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले रीसेंट आईपीओ को सिलेक्ट करो और जिस आईपीओ का रिजल्ट देखना है वो सिलेक्ट करो।
स्टेप 3) सबमिट पर क्लिक करने के बाद अगर आपको नीचे बताया फोटो देखे तो आपको शेयर अलोट किए गए है, जोकि आपके Demat Account में दिखेंगे।
No comments: