ADHAR CARD में नाम/पता डेमोग्राफिक जानकारी घर बैठे कैसे बदले ?
दोस्तों वर्तमान समय में AADHAR कार्ड एक महत्वपूर्ण Goverment पहचान दस्तावेज़ है, जिसका इस्तेमाल सभी जगह होता है। आधार में Online जानकारी में बदलाव करने में Aadhar card holders को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि इसमें कई बार Aadhar केंद्र के चक्कर लगाने पड़ते है। परन्तु आज में आपको घर बैठे आधार कार्ड में जानकारी को कैसे अपडेट करें, इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूँ।
आधार कार्ड में डेमोग्राफिक जानकारी को बदलने के तरीक़े -
1 ) आधार केंद्र
2 ) Self आधार अपडेट
आधार केंद्र से Aadhar Card Information Update करने में ऑनलाइन आधार Appointment लेनी पड़ती है इसमें ऑनलाइन Rs.50 शुल्क देना होता है, जिसके बाद नजदीकी आधार केंद्र में जाना होता है। इसमें काफी समय की बर्बादी होती है इसलिए मैं आपको घर बैठे ऑनलाइन सेल्फ आधार अपडेट का तरीका बताने जा रहा हूँ। जिससे आप घर बैठे आधार कार्ड़ में बदलाव कर सकते हैं।
Step1
आधार जानकारी अपडेट करने के लिए आपको Aadhar की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा। इसके लिए हो सके तो लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल करें।
Step2
UIDAI की वेबसाइट पर आपको UPDATE AADHAR का ऑप्शन दिखेगा, उसी के अंदर Update Demographics Data Online का ऑप्शन होगा जिसके ऊपर क्लिक करना है ( जैसा की ऊपर फोटो में बताया गया हैं )
Step3
अब आप AADHAR SELF SERVICE UPDATE PORTAL पर आ चुके है। आधार कार्ड में Name, Date of Birth, Gender, Address and Language Online बदलने के लिए आधार कार्ड रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर आपके पास होना अनिवार्य है, क्योकि इसी नंबर पर आपको OTP नंबर मिलेगा।
ऊपर फोटो में दिखाए अनुसार processed to update aadhar पर क्लिक करें।
ऊपर फोटो में दिखाए अनुसार processed to update aadhar पर क्लिक करें।
2 ) उसके बाद नीचे Captcha डाले, फिर Send OTP पर क्लिक करें। इसके बाद तुरंत आपके रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट OTP मिलेगा, उस आधार OTP को नीचे इंटर करके login पर क्लिक करें।
Step5
लॉगिन करने के बाद आपके सामने कई विकल्प होंगे जैसे नाम, जेंडर, DOB(जन्म तारीख़), अड्रेस, मोबाइल नंबर ! आपको यहाँ जिस चीज़ में बदलाव करना है उसे चुने जैसे मान लें कि एड्रेस बदलना हैं तो एड्रेस को सेलेक्ट करके सबमिट पर क्लिक करें।
Step6
इसके बाद नए तब में आपको जो नया पता डालना है उसे एंटर करें (सभी जानकारी को ध्यान से भरे और दोबारा चेक कर लें) बाद में सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट पर क्लिक करें।
Step7
इस टैब में एड्रेस चेक करने के बाद I confirm...वाले मार्क को टिक करके processed पर क्लिक करें।
Step8
आधार कार्ड में किसी भी तरह के बदलाव के लिए 50 रुपए का शुल्क देना होता है जो आपको ऑनलाइन डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से चुकाना होगा।
इसके बाद आपके आधार में एड्रेस में अपडेट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और इसकी रिसीप्ट आपको ऑनलाइन मिल जाएगी। ये आप अपने Reference के लिए डाउनलोड कर लें।
आधार में कार्ड की सॉफ्ट कॉपी बदलाव के बाद ऑनलाइन डाउनलोड की जा सकती है लेकिन नए आधार कार्ड की हार्ड कॉपी आने में कम से कम 30 दिनों का समय लगता है।
अंतिम शब्द:
ठीक इसी तरह से आप आधार कार्ड में अपने नाम को भी बदला सकते है। बस आपको एड्रेस की जगह नाम पर क्लिक करना है जैसा मैंने स्टेप 5 में बताया है। मुझे उम्मीद है आपको ये जानकारी योग्य लगी होगी, यदि कोई सवाल है तो कमेंट करें। मुझे आपकी मदद करके ख़ुशी होगी।
No comments: