कोरोना वायरस क्या है? लक्षण और बचने के उपाय- Covid19 की जानकारी हिंदी में

कोरोना एक प्रकार की महामारी है जो इंसानों से इंसानों में फैलती है। साल 2019 में सबसे पहले इसकी जानकारी चीन से सामने आयी थी और धीरे- धीरे ये बीमारी दुनिया का ज्यादातर देशों में फैल गयी। इस समय इसकी कोई टिका (दवा) मौजूद नहीं है इसलिए सोशल डिस्टन्सिंग ही इस बीमारी को रोक सकता है। आइए जानते है इसके बारे में....




कोरोना वायरस क्या है?
corona ke lakshn, upay
corona

ये एक प्रकार की महामारी है जो एक इंसान से दूसरे में फैलती है, प्राप्त जानकारी अनुसार ये बीमारी चमकादड़ में पाई जाती है और उनसे इंसानों में फैली। इंसानों में ये बीमारी चीन के वुहान प्रान्त से फैली। अब तक इसका कोई कारगर इलाज मौजूद नहीं, जो व्यत्कि इसकी चपेट में आता है उसमे ख़ासी, तेज बुख़ार, सर्दी, गले में दर्द, साँस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण दिखते है, हालांकि कई लोग बिना दवा के ठीक भी हो जाते है।

कोरोना वायरस कैसे फैला?

सबसे पहले ये बीमारी चीन के वुहान में फैली, कहा जाता है कि लोग चमकादड़ का सुप पीते है जिससे ये इंसानों में फैली थी। जिसके बाद एक से दूसरे व्यक्ति में फैलती गयी।

क्या है कोरोना के लक्षण?




1)तेज बुखार आना
2) खाँसी, सर्दी रहना
3) गले में तकलीफ रहना
4) साँस लेने में समस्या आना
5) फेफड़ों एवं छाती में जलन होना आदि।
लेकिन कई मरीजों में इसके लक्षण नज़र नही आते है।


कोरोना से बचाव के उपाय क्या हैं?

जब पहली बार ये बीमारी दुनिया के सामने आयी तो ज्यादातर देशों की सरकार ने लॉकडाउन अर्थात देश बंदी कर दी, जिससे लोग अपने घरों से बाहर ना निकले। अभी तक कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध नहीं है इसलिए इससे बचने के एवं रोकने के उपाय इस प्रकार है-

1) हांथो को साफ़ धोए
जब भी आपको ऐसा लगे की आपने किसी ऐसी चीज़ को छुआ है जिसके ऊपर कोरोना का वायरस मौजूद हो सकता है तब तब अपने हांथो को साबुन से 20 सेकंड तक रगड़-रगड़ कर धोए। हांथो को बार बार मुँह पर ना लगाए।

2) घर से बाहर ना निकले



कोरोना से बचने के लिए आपको लोगों के सम्पर्क से दूर रहना है आपको किसी व्यक्ति से नहीं मिलना है अपने घर में ही रहे। यदि जरुरी है तो भी 1 मीटर की दुरी बनाकर ही बात करें। हरेक चीज़ को चुने के बाद हाथों को सेनिटाइज करें। बीमारी के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर का सम्पर्क करें।

3) शाहकारी भोजन खाए
हो सके तो अंडे एवं मांस का भोजन ना करें, अपनी रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ाने के लिए फल खाए। सभी चीज़ों का धोने के बाद ही उपयोग करें। यदि आपको खाँसी या सर्दी है तो नाक पर हमेशा रुमाल रखे।


4) मास्क अवश्य बांधे
मुँह पर मास्क अथवा रुमाल बांधने से इसको फैलने से रोका जा सकता है। यदि कोरोना के लक्षण दिखे तो अपने परिवार में भी दुरी बनाकर रहे, अलग कमरे, रुमाल का इस्तेमाल करें।


No comments:

Powered by Blogger.