Universal Basic Income Ki Jankari HIndi Me, Kya Hai Or Kaise Milege Paise?

देश की जनता को आर्थिक रूप से मदद देने के लिए सरकार Universal Basic Income को लागु कर सकती है तो चलिए जानते है, कि किन-किन लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा।





Universal Basic Income Kya Hai?

यूनिवर्सल बेसिक इनकम(UBI) के रूप में सरकार आम जनता को बड़ा तोहफा दे सकती है जिसमें किसान, युवा बेरोज़गार, व्यापारी शामिल होंगे। इस योजना के तहत सरकार लोगों के बैंक खाते में 2000-2500 रुपए तक की सैलरी जमा करेगी। 

Universal Basic Income कैसे मिलेगा फायदा ? 
इस योजना का फायदा उठाने के लिए व्यक्ति के पास Adhar Card होना अनिवार्य है जो उसके बैंक खाते से लिंक होगा। उसके बाद सरकार सीधे बैंक खाते में धनराशि जमा करेगी।





प्रोफेसर ने दिया सरकार को UBI आईडिया-
UBI योजना का सुझाव लंदन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर गाय स्टैंडिंग ने दिया था, जिसको सबसे पहले मध्य प्रदेश(इंदौर) के 8 गांवों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया गया। यहाँ 2010-16 के बीच 500 रुपए गांव वालों के बैंक में डाले गए थे जिससे लोगों के बुनियादी जीवन में काफी सुधार देखने मिला था। इसी आधार पर सरकार जल्द ही इसे पुरे देश में लागू करने वाली है।

No comments:

Powered by Blogger.