बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप मेसेज भेज ऐसे (100% Working Trick) - Bloghelp0

आजकल व्हाट्सएप का उपयोग ना सिर्फ पर्सनल यूज के लिए होता है, बल्कि मार्केटिंग एवं बिजनेस उपयोग हेतु भी लोग व्हाट्सएप का उपयोग करने लगे है।

लेकिन एक समस्या जो सभी को होती है, कि व्हाट्सएप मे नंबर सेव किए बिना व्हाट्सएप मेसेज कैसे भेज? आज की हमारी पोस्ट मे आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा। इससे आप आसानी से किसी को भी व्हाट्सएप मेसेज भेज सकते है और आपको फालतू के नंबर व्हाट्सएप में सेव भी नहीं रखने होंगे।

सबसे पहले अपने इस लिंक को कॉपी करे । https://api.whatsapp.com/send?phone=000000000000 इस लिंक मे जहा 0 लिखा गया है उसकी जगह आपको कंट्री कोड के साथ व्हाट्सएप नंबर लिखना है उसके बाद इस लिंक को ब्राउज़र मे खोलना है।

इस लिंक को ब्राउज़र मे खोलते ही आपके सामने व्हाट्सएप वेब ओपन होगा जहा ग्रीन कलर का बटन होगा "चेट पर जाए" पर क्लिक करते ही डायरेक्ट आप व्हाट्सएप चेट पर पहुंच जाएंगे।

इस तरीके को आप व्हाट्सएप वेब के जरिए भी इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपका व्हाट्सएप वेब मोबाइल व्हाट्सएप से कनेक्ट/लॉगिन होना चाहिए।

उम्मीद है दोस्तो अब आपको पता चल गया होगा कि कैसे बिना नंबर को सेव किए आप व्हाट्सएप पर मेसेज भेजे? हालांकि इस तरीके से आप सिर्फ एक ही कॉन्टैक्ट को व्हाट्सएप भेज पाएंगे । दूसरी बार किसी ओर unsaved नंबर को व्हाट्सएप करने के लिए आपको वापस यही तरीका दोहराना होगा ।

No comments:

Powered by Blogger.